आप सभी को पता ही होगा कि Waqf Amendment Bill 2024, JPC(Joint
Parliamentary Committee) में चला गया है। JPC ने 15 दिनों के अंदर सभी भारतीयों से इस बिल पर सलाह माँगी है।
जिसे सभी लोग jpcwaqf-lss@sansad.nic.in पर मेल कर के भेज सकते हैं।
अतः सभी लोग इस बिल का समर्थन करें और अधिक से अधिक लोगों से करायें।
सरकार या कोई पार्टी आपके लिए ख़ुद से कुछ नहीं करेगी, सब कुछ दूसरों पर
ना छोड़ें जब ख़ुद कुछ करने का मौक़ा मिले तो हर हाल में करें। ताकि भारत को ज़मीन जिहाद से बचाया जा सके।