Support for Waqf Amendment Bill 2024

सभी सनातनियों को राम राम

आप सभी को पता ही होगा कि Waqf Amendment Bill 2024, JPC(Joint Parliamentary Committee) में चला गया है। JPC ने 15 दिनों के अंदर सभी भारतीयों से इस बिल पर सलाह माँगी है। जिसे सभी लोग jpcwaqf-lss@sansad.nic.in पर मेल कर के भेज सकते हैं।

अतः सभी लोग इस बिल का समर्थन करें और अधिक से अधिक लोगों से करायें।

सरकार या कोई पार्टी आपके लिए ख़ुद से कुछ नहीं करेगी, सब कुछ दूसरों पर ना छोड़ें जब ख़ुद कुछ करने का मौक़ा मिले तो हर हाल में करें। ताकि भारत को ज़मीन जिहाद से बचाया जा सके।

हर हर महादेव🙏


अभी मेल करें

Note: 👉 Gmail खुलने के बाद Send पर क्लिक अवश्य करें।

धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः
तस्माद्धर्मो न हन्तव्यो मा नो धर्मो हतोऽवधीत्॥